शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने दोनों भाइयों पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज होने के बाद फरार होने के चलते इनाम घोषित किया है।
इन दोनों पर गोमती नगर, विभूतिखंड, हजरतगंज, बीकेटी, गोसाईगंज सहित कई थानों में करीब 3 से 4 हजार लोगों से अरबों रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों भाई विदेश में है और वहीं से ठगी का कारोबार कर रहे हैं।
शाइन सिटी कंपनी के मालिक राशिद नसीम और आसिफ नसीम दोनों भाई हैं। आरोपी भाइयों ने हजारों लोगों से अरबों रुपये की धोखाधड़ी की है। इनकी कंपनी के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई मुकदमें धोखाधड़ी के दर्ज हैं। इन शातिर आरोपी भाइयों ने प्लाट व मकान दिलाने तथा अलग-अलग योजनाओं में निवेश करने का झांसा देकर लोगों की गढ़ी कमाई हड़प कर फरार हो गए हैं।
SOG टीम ने भाजपा नेता पर किए 4 फायर, CCTV फुटेज हुई वायरल
आरोपियों भाइयों की कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ गोमती नगर थाने में डेढ़ सौ से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। साथ ही इन आरोपी भाइयों की कंपनी शाइन सिटी ने दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी व मेरठ समेत कई जिलों में भी धोखाधड़ी किया हुआ है। लखनऊ पुलिस अब इन दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। लखनऊ पुलिस ने इन आरोपी भाइयों पर इनाम घोषित करने के बाद से ही दोनों की संपत्ति का ब्यौरा भी खंगालना शुरू कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
नक्सलियों ने जारी की अगवा जवान की तस्वीर, परिजनों ने की वीडियो क्लिप भेजने की अपील
बता दें कि आरोपी दोनों भाइयों द्वारा की गई अरबों की ठगी के मामले की जांच अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी शुरू कर दी है। साथ ही ईडी के अधिकारी पीड़ितों का ब्यौरा भी खंगाल रही हैं। इन आरोपी भाइयों की कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ जिन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें पत्र भेजकर पूरे मामले के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी। सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय राशिद नसीम व आसिफ नसीम को विदेश से वापस लाने की कार्रवाई भी कर सकती है। सूत्रों का कहना है लखनऊ पुलिस ने भी आरोपियों को विदेश से वापस लाने के संबंध में पत्राचार किया हुआ है।