नासिक। पुणे में शिवसेना कार्यकर्ताओं (Shivsena) ने एक बागी विधायक ताना जी सावंत (Tanaji Sawant) के दफ्तर में जमकर तोड़-फोड़ मचाई है और हंगामा किया है। इन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़-फोड़ के बाद स्प्रे से गद्दार सावंत लिख दिया। ताना जी सावंत परांदा विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक हैं। शिवसेना के कार्यकर्ता जय शिवाजी का नारा लगाते हुए विधायक ताना जी के दफ्तर में घुस गए और तोड़ फोड़ शुरू कर दी। वहीं इस हिंसा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि विधायकों की बगावत के बाद लोगों में आक्रोश है और इसे रोक नहीं सकते हैं।
तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) का जिक्र आने पर संजय राउत ने बेहद आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वे कांग्रेस से शिवसेना में आए थे और ये उनकी पहली विधायकी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम कपड़े उतार कर सड़क पर खड़ा करते हैं।
#WATCH | Shiv Sena workers vandalise office of the party’s MLA Tanaji Sawant in Balaji area of Katraj, Pune. Sawant is one of the rebel MLAs from the state and is currently camping in Guwahati, Assam. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/LXRSLPxYJC
— ANI (@ANI) June 25, 2022
संजय राउत ने इस हिंसा पर कहा कि ये महाराष्ट्र के लोगों का गुस्सा है, महाराष्ट्र में ऐसा नहीं चलता है, और गुस्सा रहना भी चाहिए। ये शिवसेना की आग है और हम इस आग को कभी बुझने नहीं देते हैं। ये बाला साहेब ठाकरे ने हमसे कहा है। ये राख नहीं होनी चाहिए। इस आग को जलते रहने के लिए जो समिधा की जरूरत है उसे डालते रहना चाहिए।
आधी रात को घर पर हुईं गोलियों की बौछार, पूरे इलाके में दहशत
शिवसेना नेता ने कहा कि आप हमारे विधायकों को किडनैप करेंगे, उन्हें सिक्योरिटी देंगे, और हम अपना गुस्सा नहीं निकालेंगे? क्या ऐसा हो सकता है? क्या हम नामर्द हैं, हम नामर्द नहीं हैं। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता चली जाएगी। सत्ता और बहुमत आती जाती रहती है। संजय राउत ने कहा कि असली शिवसेना ठाकरे नाम से जुड़ा है। शिंदे, राणे, भुजबल ये लोग आते रहते हैं और चले जाएंगे। अगर कोई कहता है कि हम बाला साहेब के भक्त हैं तो आप भक्ति करो। पार्टी पर कब्जा मत करो। अगर कब्जा करोगे तो तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा।