आगरा। यूपी के आगरा जिले (Agra) में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होने की खबर है। थाना शाहगंज क्षेत्र में शिव मंदिर (Shiv Temple) में पूजा करने के दौरान मंदिर परिसर में बने कमरे की छत गिर गईं। इसके मलबे में कई लोग दब गए। वहीं इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्क्यू के दौरान हादसे में घायल पांच महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
शाहगंज के राधे वाली गली स्थित शिव मंदिर परिसर (Shiv Temple Complex) के कमरे की छत भरभराकर गिरी है। बताया गया है कि सावन के पांचवें सोमवार को लेकर शिव मंदिर में भीड़ उमड़ी हुई थी। छत जैसे ही गिरी तो मंदिर में अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर (Shiv Temple) में पूजा अर्चना करने आए 12 से अधिक लोग दब गए। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मलबा हटाना शुरू कर दिया।
सावन के पांचवे सोमवार पर न करें ये गलती, महादेव हो जाएंगे कुपित
हादसे में ज्योति नाम की किशोरी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि बारिश में पानी की वजह से मंदिर परिसर में बने कमरे की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हो गया। शाहगंज थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।