Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिविन नारंग :’कोविड से ज्यादा इस खबर का मुझ पर असर पड़ा’

shivin narang

शिरीन नारंग

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत की मौत से बॉलीवुड, टीवी स्टार्स से लेकर आम जनता को भी बड़ा झटका लगा है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत मामले पर ‘बेहद-2’ फेम टीवी एक्टर शिविन नारंग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिविन नारंग ने कह कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे।

सुशांत की मौत में संदीप सिंह का हाथ, दुबई का भी कनेक्शन : सुरजीत सिंह

बेहद-2 एक्टर ने बताया कि वह और सुशांत एक ही बिल्डिंग में रह चुके हैं और सुशांत की मौत ने उनके परिवार को भी गहरा झटका लगा है। शिविन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैंने इस खबर को सुना तो मुझे लगा कि यह फेक है। मुझे लगा कि यह बुरा सपना है और यह सच नहीं हो सकता। इस बात का मुझपर और मेरे परिवार पर असर पड़ा है।

रिया चक्रवर्ती पर ट्विटर यूजर ने की अभद्र टिप्पणी, तो सपोर्ट में आई कुब्रा सैत

शिविन ने आगे कहा, ‘कुछ समय के लिए हमने जिम भी शेयर की है। हालांकि हम दोस्त नहीं थे, लेकिन हम फ्रेंडली ग्रीटिंग शेयर करते थे। मैंने उन्हें हमेशा ऐसे इंसान के तौर पर देखा है, जो मेहनती और समर्पित था। मैं हमेशा से उनके काम का फैन रहा हूं। यहां तक कि आज भी मुझे इस बात को स्वीकार करना बेहद मुश्किल है कि वह हमारे बीच नहीं रहे। बीते दो महीनों में इस खबर का मुझपर कोविड से ज्यादा मेंटली, इमोशनली और फिजिकली असर पड़ा है।’

Exit mobile version