लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के अध्यक्ष और अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yada) को करारा झटका दिया है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लेकिन उसमें कहीं भी शिवपाल का नाम नहीं दिया है।
सपा ने 40 नेताओं के नाम भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजें हैं। जिसमें संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम प्रमुख हैं।
अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन, महान दल ने सपा से तोड़ा गठबंधन
स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yada) का नाम गायब है। इससे साफ है कि समाजवादी पार्टी की अंतर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
स्टार प्रचारकों की सूची में ये भी शामिल
महाराष्ट्र सपा विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष अबुआसिम आजमी, यूपी विधायक व पूर्व मंत्री व दारा सिंह चौहान, यूपी विधायक व पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, यूपी पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, यूपी विधायक व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, यूपी विधायक व पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, पूर्व नेता, प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधायक व पूर्व यूपी विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, यूपी पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद शामिल हैं।