Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवपाल ने मुलायम सिंह से की मुलाकत, जीत के लिए लिया आशीर्वाद

shivpal

shivpal

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Election) में पहली बार मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनाव को समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा बेहद गंभीर है।

पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) इटावा के सैफई में डटे हैं, जहां से करहल विधानसभा क्षेत्र की दूरी मात्र पांच से सात किलोमीटर है।

तरक्की और खुशहाली के लिए वोट अवश्य करें : शिवपाल यादव

इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव के मैदान में उतरे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) को अपनी जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने भी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) से आशीर्वाद लेने के साथ ही अखिलेश यादव को भी जीत दर्ज करने के लिए आशीर्वाद दिया है।

अब शिवपाल चाचा के आने से सब ठीक हो गया : अखिलेश यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (shivpal) ने आज इटावा में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) से उनके आवास पर मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव इटावा जिले के जसवंत नगर से लड़ रहे हैं।

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है जनता : शिवपाल यादव

जिसके लिए यूपी चुनाव 2022 के तीसरे चरण में आज मतदान होना है। उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में काफी बढ़ चढ़कर वोट करें। मुझे लगता है मुझे भारी मतों से जीत मिलेगी। इस चुनाव में अखिलेश यादव को मेरा पूरा आशीर्वाद है। वो हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री बनें।

Exit mobile version