लखनऊ। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल से करेंगे। यादव ने रविवार को कहा कि वह अपने गृहनगर जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर काफी नाराज है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दोषी पुलिस वालों की लिस्ट बनाने को कहा है। वह इन्हें दुरुस्त करेंगे और इन्हें तुरन्त हटवाने की पहल करेंगे।
उन्होंने कहा कि निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ बेलगाम हो गया है। कोरोना संक्रमण काल में आम आदमी बरबाद हो गया, दुकानदार और व्यापारी तबाही के कगार पर पहुंच गए हैं। उस स्थिति में पुलिस और ब्यूरोक्रेट्स लूट पर उतारू हैं।
जसवंतनगर में पुलिस वसूली और दुकानदारों पर लाठी डंडे चला रही और समझती है कि मेरे पास खबर नही है। लाॅक डाउन के दौरान जसवंतनगर पुलिस ने किस किस दुकानदार से थाने में बंद करने और मुकदमा लगाने की धमकी देकर जो जो वसूली की है, वह एक एक सूचना हमारे पास है।
कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने में योगी सरकार अक्षम : अखिलेश यादव
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास तीन पुलिस कर्मियों की हरकतों की शिकायत है, जो दिन भर वसूली और उत्पीड़न करते हैं। कोतवाल दुकानदारों पर डंडे बजायेगा । क्या दुकानदार मुजरिम है। यदि यह सब पुलिस करेगी ,तो इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। नगर और आसपास इलाकों में चोर धमा चौकड़ी मचाये हैं। पुलिस चोरी की घटनाएं दर्ज ही नहीं करती । 15 दिनों में आठ चोरी की घटनाएं घटी और लाखों का माल साफ हुआ।
उन्होंने जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर को निर्देश दिया है कि वह दुकानदारों से सम्पर्क कर एक रिपोर्ट तैयार करें । हम मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे।