Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा और प्रसपा हो एकजुट, शिवपाल ने भतीजे को दिया विजयश्री का आशीष

इटावा। समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़े भतीजे अखिलेश यादव से निराश होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का शिवपाल सिंह यादव गठन कर चुके है। इसके बाद उन्होंने छोटे भतीजे अभिषेक को एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का आर्शीवाद दिया है ।

श्री यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर मे जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार सीमा यादव के समर्थन मे आयोजित एक पंचायत सभा में यह एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एक बार फिर से अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष बने । इसके लिए उनके उम्मीदवारों को हर हाल मे जितायें। उन्होंने कहा कि वे ऐसा चाहते हैं कि जिला पंचायत चुनाव में सपा और प्रसपा की एक हो जाये ।

प्रसपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी एवं परिवार में फिर से एक होने की पहल करते हुए अपने भतीजे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव को फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की अपील की । उनका कहना है कि उनकी मंशा जिला पंचायत चुनाव मिलकर सपा प्रसपा एक साथ लड़े। वे यह नहीं चाहते है कि विरोधी पार्टी का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष बने।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, अब AIIMS रेफर

उन्होने कहा कि यदि वो लोग नहीं मानते हैं तो यह मान लेंगे कि यह लोग ठीक नहीं हैं और 2022 में वह अलग फैसला लेने को स्वतंत्र होंगे। 2015 में शिवपाल के बड़े भाई राजपाल यादव के बेटे अभिषेक यादव समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर आए थे । उसके बाद इटावा के 24 जिला पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से अभिषेक यादव को वोट कर जिला पंचायत अध्यक्ष चुना था । शिवपाल सिंह की विधानसभा जसवंत नगर से नौ जिला पंचायत सदस्य चुनकर आते हैं जो कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

अब जबकि शिवपाल सिंह समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना चुके हैं अब ऐसे में चाचा शिवपाल के आशीर्वाद भतीजे अभिषेक को मिलना कई मायने की ओर भी इशारा कर रहा है।

Exit mobile version