Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाचा शिवपाल को भतीजे व सपा के अपराधियों से था खतरा: केशव मौर्य

Keshav Maurya

Keshav Maurya made allegation on Akhilesh Yadav

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सुरक्षा घटने पर सियासत तेज हो गयी है। अखिलेश यादव ने सुरक्षा घटाए जाने पर सवाल उठाए तो उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी तंज कसे हैं। केशव ने ट्वीट कर कहा कि चाचा को भतीजे व उनके अपराधियों से था खतरा, अब दोनों में मिलाप हो जाने से यह खतरा टल गया है। इसलिए सुरक्षा कम की गयी है।

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव और सपा के अपराधियों से ख़तरा था। अब दोनों में मिलाप हो गया है तो सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा टल गया है, फिर भी उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध है। यदि उन्हें सुरक्षा की समस्या है तो अवगत कराएं, जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गोमती रिवर फ्रंट घपले में शिवपाल यादव की भूमिका की शुरू हुई पड़ताल, CBI ने मांगी परमिशन

उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) शिवपाल यादव की सुरक्षा में कमी की गई है। उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया गया है। उन्हें अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में शिवपाल की सुरक्षा घटाने वाला निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा वैभव कृष्ण ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाए जाने की अटकलें उसी दिन से लगाई जाने लगी थीं जब उनके और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच एक मंच पर आकर परिवार के एक साथ होने की बात कही गई थी।

Exit mobile version