लखनऊ। यूपी में तीन फेज की वोटिंग (Voting) हो चुकी है। लेकिन अभी चार चरणों में मतदान होना बाकी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (SP) चुनावी समीकरण फिट करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। बता दें कि सपा ने अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) को अपना स्टार प्रचारक (star campaigner) बनाया है। शिवपाल यादव अब बाकी के चरणों में चुनाव प्रचार करेंगे।
निर्वाचन आयोग (Election Commission) से पास हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) का नाम स्टार प्रचारकों (Star Campaigner) में भेजा गया है। समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की एक नई लिस्ट जारी की है। इसमें 30 लोगों को जगह दी गई है। इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, प्रो।रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है।
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है जनता : शिवपाल यादव
बता दें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्या को भी जगह दी गई है। अब यूपी के चार चरणों में समाजवादी पार्टी के लिए डिंपल और रामगोपाल यादव भी कमान संभालेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 16 जिलों में 59 सीटों पर उतरे 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। रविवार को तीसरे चरण में ‘यादव बेल्ट’ और बुंदेलखंड के इलाके की सीटों पर हुए मतदान में पिछली बार से कम उत्साह दिखा।
नेताजी कराएंगे मेरे और अखिलेश के बीच गठबंधन : शिवपाल यादव
चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे दौर की 59 सीटों पर 60।46 फीसदी मतदान रहा जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 62।21 फीसदी था।