लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने सपा विधायकों को नसीहत दी है। उन्होंने सपा विधायकों से कहा कि हमें बीजेपी की पिच पर नहीं खेलना है। उनकी पिच पर बैटिंग करने से हमें ही नुकसान होगा। इसलिए सभी विधायक सोच-समझकर बयानबाजी करें, ताकि पार्टी को असहज स्थिति का सामना न करना पड़े।
शिवपाल ने सपा विधायकों से धार्मिक मुद्दों पर सोच-समझ कर बयानबाजी देने को कहा है। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि धार्मिक मुद्दों अनर्गल बयानबाजी कोई न करे। जो कुछ भी बोलना है, सोच-समझकर बोलें। वहीं सपा ने रामचरितमानस विवाद पर किनारा कर लिया है।
दरअसल, रामचरितमानस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्हें इस तरह के धार्मिक मुद्दों में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया गया है। हम सभी ने कहा है कि हम धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों से दूर रहना चाहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को इस तरह के धार्मिक मुद्दों से दूर रहने के निर्देश दिया गया है। बीजेपी हमेशा चाहती है कि इस मुद्दे को उठाया जाए।
शिवपाल यादव ने कहा कि हम भगवान राम के आदर्शों का पालन करते हैं। हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं। हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है। हम धर्मनिरपेक्ष हैं। हम बीजेपी की पिच पर खेलना नहीं चाहते। हम समाजवादी लोग हैं।” बता दें, 24 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी।
स्वामी प्रसाद को शिवपाल यादव का निर्देश- धार्मिक मुद्दों पर ना उलझे, हम राम को मानने वाले है
स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य के खिलाफ 29 जनवरी को पीजीआई थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ अंश जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का ‘अपमान’ करते हैं और इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उनके इसी बयान के बाद से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव निशाने पर आ गए थे।