Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवपाल यादव ने लगवाया ‘स्वदेशी वैक्सीन’ का टीका, 28 दिन बाद लेंगे दूसरी डोज

shivpal yadav

shivpal yadav

कोरोना के संक्रमण को देखते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव  ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ  में स्थित लोहिया संस्थान में कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन की पहली डोज ली। अब 28 दिन के बाद शिवपाल दूसरी डोज लेंगे।

इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत कर वैक्सीन बनाई है और हम उसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों की मेधा और उद्यमिता को नमन है।

सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिले 3 शव, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना 2600 नए मामले सामने आए हैं, अचानक बढ़े संक्रमण ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को चिंता में डाल दिया है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,24,135 सैम्पल की जांच की गयी है।

उत्तराखंड: CM तीरथ के बाद अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2600 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 11,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे है।

Exit mobile version