Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवपाल यादव बोले- प्रसपा का किसी भी दल में नहीं होगा विलय

 

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने समाजवादी पार्टी समेत किसी भी अन्य दल में विलय से इंकार किया है ।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को सपा समेत किसी भी दल में विलय की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती से 2022 में होने वाला चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी ।

विश्वबैंक : 15 करोड़ लोगों के गरीबी के दलदल में फंसने के आसार

शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा। पार्टी विलय जैसे एकाकी विचार को एक सिरे से खारिज करती है। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाती है कि उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।

प्रसपा की आज कार्यकारिणी की बैठक थी । पार्टी अध्यक्ष ने गैर भाजपा दलों से एकजुट होने और एक मंच पर आने की अपील की। बैठक में राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे हमले करने के साथ ही वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया गया।

हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ को लगा एक और झटका

बैठक शिवपाल यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई। उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने और प्रसपा के प्रभावी नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आह्वान किया।

Exit mobile version