Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल्दी मंत्री बनाइए, वरना वो फिर…, शिवपाल यादव का ओमप्रकाश राजभर पर तंज

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav, Omprakash Rajbhar

लखनऊ। यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दूसरे पर वार-पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा और कहा कि विपक्ष का 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा। इसके साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से कहा है कि अभी भी आपके पास समय है अपना रास्ता चुन लीजिए…। इन सबके बीच शिवपाल यादव ने भी ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा।

शिवपाल यादव  (Shivpal Yadav) ने सदन के अंदर सीएम योगी (Cm Yogi)  से अपील की कि वह सुभासपा के अध्यक्ष राजभर को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिलाएं क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो वह फिर से सपा से हाथ मिला लेंगे। यह बात सुनकर सीएम योगी (Cm Yogi) के साथ-साथ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी हंसने लगे।

वहीं, सीएम योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की तारीफ करते हुए कहा कि आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है, हम जानते हैं। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग आपकी कीमत को नहीं समझेंगे और आपके साथ न्याय नहीं करेंगे।

सही निर्णय नहीं लिया तो 2027 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं चच्चू: सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी आप लोगों के पास समय है कुछ सीख लेना चाहिए। शिवपाल की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने कहा इन्हें कुछ सिखाइए। जब कोरोना काल था हमने चीनी मिलें चलाईं।

एक ये विपक्ष है, ये वैक्सीन के ऊपर ही सवाल उठा रहे थे। हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया में सबसे ज्यादा असरदार रहीं। हमारी वैक्सीन इतनी प्रभावी थी कि चौथी वेब आने के पहले ही रुक गई। अखिलेश पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया से यही पढ़कर आए हैं कि वैज्ञानिक सोच का विरोध किया जाए।

Exit mobile version