Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवपाल के धमकी भरे वीडियो की होगी जांच

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

बदायूं। जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के एक कथित रुप से धमकी भरे वायरल वीडियो की जांच करेगा।

दरअसल, शिवपाल (Shivpal Yadav) का एक कथित वीडियाे जिले में वायरल हो रहा है जिसमें वह मंच से कह रहे हैं “ हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब होगा।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह वायरल वीडियो सहसवान विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मुजरिया क्षेत्र का है जहां एक अप्रैल को सहसवान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय शिवपाल (Shivpal Yadav)  अपने काफिले के साथ कुछ देर को रुके थे और लोगों को संबोधित किया था।

वायरल वीडियो में शिवपाल सिंह (Shivpal Yadav) के साथ सहसवान सपा विधायक ब्रजेश यादव और शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उन्होने भी वीडियो ट्रेस किया है। निर्वाचन आयोग लखनऊ से इस वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मांगी गई है। वीडियो की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आती है उसके आधार पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version