इटावा। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने परिवार की एक तस्वीर पर सीएम (CM) के तंज का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ही नहीं दिल भी एक हुए हैं। इससे पहले ट्विटर पर दिए जवाब में समाजवादी एकता देखकर भाजपा की बौखलाहट बढ़ने की बात लिखी थी।
इटावा की जसवंतनगर सीट से सपा-प्रसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल ने रविवार को सैफई के अभिनव विद्यायल में बने मतदान केंद्र के बूथ पर वोट डालने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की सरकार और अखिलेश यादव का नए मुख्यमंत्री बनने का दावा किया।
पार्टी का संगठन खड़ा करने वाले चाचा शिवपाल के लिए कुर्सी तक नहीं : सीएम योगी
उन्होंने कहा कि इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है। अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है, उसकी बहुत बड़ी जीत होगी। मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा पर भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर उन्होंने कहा कि उनकी तो जमानत ही जब्त हो जाएगी। कहा, पांच साल में कुछ किया ही नहीं है, इसलिए चुनाव में जनता ने इन्हें नकार दिया है।
शिवपाल ने मुलायम सिंह से की मुलाकत, जीत के लिए लिया आशीर्वाद
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तंज को लेकर शिवपाल ने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी के रथ पर नेताजी के पास बैठा था और उन्होंने मुझे कितने प्यार से अपने बराबर में बिठाया था, यह तो सभी ने देखा होगा। अखिलेश यादव नहीं चाहते शिवपाल की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों की पार्टी ही नहीं बल्कि दिल भी एक हुए हैं। आप लोग बीजेपी की भाषा मत बोलिए, जीत को अखिलेश की ही होगी।
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है जनता : शिवपाल यादव
बताते चलें कि एक फोटो में समाजवादी रथ में नेताजी के सोफे के हत्थे पर बैठे शिवपाल सिंह यादव पर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा था था और शिवपाल की दुर्गति होने की बात कही थी। इसपर शिवपाल सिंह यादव ने फोटो को ट्वीट करके भी लिखा था- इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है। नकारात्मकता, अशांति पैदा करना। व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन, यही भाजपा का हथियार है। भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं। थोड़ा इंतजार करिये, # 10 मार्च भाजपा साफ।