भोपालः मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी ‘कन्यादान योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि को घटाने पर विचार कर रही है। इसके तहत मिलने वाले 51 हजार रुपये की बजाए अब पहले की ही तरह 28 हजार रुपये दिए जाएंगे।
योगिता हत्याकांड में आरोपी ने डॉ. विवेक तिवारी ने कबूला जुर्म
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी कार्यकाल के दौरान इस राशि को 51 हजार तक बढ़ाया था, जिसे अब पलटने की बात राज्य के समाज कल्याण मंत्री ने कही है।
महंगाई के इस दौर में कन्या विवाह की राशि काफ़ी कम थी इसलिये हमने बेटियों के हित में निर्णय लेते हुए इस राशि को बढ़ाया था।
आपको तो कोरोना के इस संकट काल को देखते हुए इस राशि को और बढ़ाना चाहिये लेकिन आपके मंत्री तो इस राशि को कम करने का निर्णय सुना रहे है।
3/5— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 19, 2020
राज्य के समाज कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस पर बोलते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार की तरफ से बढ़ाई गई राशि काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा, “हम कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली 51 हजार रुपये की राशि को घटाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि यह जरूरत से ज्यादा है।”
J&K : हंदवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर नसीर समेत दो आतंकी ढेर
पटेल ने साथ ही कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने वोट के खातिर इसकी राशि को बढ़ाया। मंत्री ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह राशि वोट की खातिर बढ़ाई थी, लेकिन लोगों को अभी तक इस राशि को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”