Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल बस में बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई बैठक

Shivraj Singh Chauhan

Shivraj Singh Chauhan

भोपाल। बिलाबांग स्कूल की बस में बच्ची से दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गुरुवार सुबह सीएम हाउस पर सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में धार और इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो शराब माफिया द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर किए गए हमले को लेकर ब्रीफ करेंगे।

भोपाल में निजी स्कूल की बस में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम हाउस में होने वाली इस बैठक में डीजीपी समेत भोपाल जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी लेने के साथ आगामी दिशा-निर्देश भी देंगे।

गौरतलब है कि राजधानी में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का नौ सितंबर को सनसनीखेज मामला सामने आया था।

इस देश में Google और Meta पर लगा करीब 7.2 करोड़ डालर का जुर्माना

नीलबड़ स्थित एक प्राइवेट स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली इस छात्रा से स्कूल बस के ड्राइवर ने बस में ही दुष्कर्म किया। बच्ची घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। ये देख मां हैरान हुई। बाद में उन्हें बच्ची के शरीर पर खरोंच के निशान भी नजर आए।

Exit mobile version