भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर बुधवार को डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा, मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे…”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने आगे कहा, ”मोहन यादव को शुभकामनाएं। आज प्रधानमंत्री मोदी पधारे हैं, उनका स्वागत। गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत। और मित्रों अब विदा… जस की तस रख दीनी चदरिया।”
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।
मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को कहा था कि वह अपनी पार्टी से अपने लिए कुछ मांगने के बजाय ‘मर जाना’ पसंद करेंगे। शिवराज बोले कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें जो भी काम देगी, वह उसे पूरा करेंगे।चौहान ने भोपाल में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता था कि मैं (दिल्ली) जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाय मर जाना पसंद करूंगा। पिछले हफ्ते अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी अटकलों के बीच चौहान ने कहा था कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे और दावा किया था कि वह कभी भी राज्य में शीर्ष पद की दौड़ में नहीं रहे हैं।
संसद पर हमले की 22वीं बरसी, पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर ‘लाडली बहना’ योजना के कारण भाजपा ने मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाई।
बता दें कि ‘लाडली बहना’ योजना चौहान सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने अन्य चीजों के अलावा सड़कों, बिजली आपूर्ति और कृषि विकास की बेहतर स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि राज्य ने भाजपा शासन के दौरान सर्वांगीण विकास किया है। महिला सशक्तिकरण और किसानों का कल्याण उनके लिए कभी भी वोट पाने का जरिया नहीं रहा।