मदुरै/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के पैर जहां भी पड़ते हैं, वहां पर जनता कांग्रेस को साफ कर देती है।
श्री चौहान ने तमिलनाडु के मदुरै में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गांधी ने मध्यप्रदेश की यात्रा की और वहां की जनता ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। इसी तरह के हाल अन्य राज्यों के भी रहे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस भी स्थान पर कांग्रेस को हराना है, वहां पर श्री राहुल गांधी को भेज दीजिए, किसी अन्य की जरूरत ही नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता ठुकरा अपना सर्वनाश सुनिश्चित कर लिया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता जहां राम मंदिर का उत्सव मना रही है। एकसाथ खड़ी है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसका न्यौता ठुकरा दिया।
श्री चौहान तेलंगाना और केरल के बाद अब तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में माँ अम्मन की पूजा अर्चना व दर्शन कर देशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं। अब जनता भाजपा के साथ खड़ी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा चार सौ से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर एक बार फिर से सरकार बनाएगी।