Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री ने ‘आहुति’ पुस्तक का विमोचन

Shivraj Singh Chouhan

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ‘आहुति’ (Ahuti) नामक पुस्तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा सहित विभाग पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री शर्मा ने सोशल मीडिया की टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना के अनुरूप ‘स्वाधीनता के अमृत महोत्सव’ के इस स्वर्णिम काल को और भी सार्थक बनाने हेतु सोशल मीडिया विभाग द्वारा 365 दिनों तक प्रतिदिन मध्यप्रदेश के एक स्वतंत्रता सेनानी की गौरव गाथाएं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित की गई।

इस पूरे अभियान के दौरान प्रमुखता से मध्यप्रदेश के उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र हुआ, जिनके त्याग व समर्पण से आज भी अधिकांश लोग परिचित नही है।

इस पुस्तक में मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को समाहित करते हुए भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा श्रद्धापूर्वक नमन किया गया है एवं यह पुस्तक स्वतंत्रता आंदोलन के महायज्ञ में अपनी आहुति (Ahuti) देने वाले सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित की गई है।

Exit mobile version