Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम…, विमान में टूटी सीट मिलने पर छलका शिवराज का दर्द

Shivraj Singh

Shivraj Singh

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) को एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में टूटी सीट पर की यात्रा करनी पड़ी। इसके लेकर उन्होंने एक्स पर अपनी पीड़ा सुनाई है। शिवराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठना तकलीफदायक था।

केंद्रीय कृषि मंत्री (Shivraj Singh) ने एक्स पर लिखा, आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

शिवराज (Shivraj Singh) ने आगे कहा कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।

प्रीतम चक्रवर्ती का ऑफिस बॉय जम्मू से अरेस्ट, किया था ये कांड

सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।

घटना पर एयर इंडिया ने जताया खेद

शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर एयर इंडिया ने खेद जताया है। कंपनी ने कहा है कि असुविधा के लिए हमें खेद है। भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए हम इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। हम इस मसले पर आपसे बात करने के अवसर की सराहना करेंगे।

Exit mobile version