भोपाल। मध्य प्रदेश में नए सीएम के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह यहीं रहेंगे और नई सरकार को सदैव सहयोग करते रहेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों से मुलाकात की।
इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री काफी भावुक दिखे। कुछ लाड़ली बहनें तो शिवराज से गले लगकर रोने लगीं, जिनका वह ढांढस बंधाते रहे। शिवराज से मुलाकात करने आई महिलाओं ने उनसे कहा कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी।
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) December 12, 2023
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह प्रदेश के नए सीएम को बधाई देता हूं। नए विधानसभा अध्यक्ष को भी बधाई। मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी तेजी से विकास करेगा। मैं सदैव उनका सहयोग करता रहूंगा।
सीएम मोहन यादव से कमलनाथ ने की भेंट, प्रदेश के विकास में मदद देने का किया वादा
विधानसभा चुनाव से पहले और उस दौरान भी बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया था। हालांकि, शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इस दौरान प्रदेश के हर कोने में जाकर चुनाव प्रचार किया था।