Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाडली बहनों से मिलकर भावुक हुए शिवराज, बोले-मैं कहीं नहीं जा रहा हूं…

Shivraj Singh

Shivraj Singh met ladli sisters

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में नए सीएम के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह यहीं रहेंगे और नई सरकार को सदैव सहयोग करते रहेंगे। इससे पहले शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार लाड़ली बहनों से मुलाकात की।

इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री काफी भावुक दिखे। कुछ लाड़ली बहनें तो शिवराज से गले लगकर रोने लगीं, जिनका वह ढांढस बंधाते रहे। शिवराज से मुलाकात करने आई महिलाओं ने उनसे कहा कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी।

मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह प्रदेश के नए सीएम को बधाई देता हूं। नए विधानसभा अध्यक्ष को भी बधाई। मुझे पूरी उम्मीद है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी तेजी से विकास करेगा। मैं सदैव उनका सहयोग करता रहूंगा।

सीएम मोहन यादव से कमलनाथ ने की भेंट, प्रदेश के विकास में मदद देने का किया वादा

विधानसभा चुनाव से पहले और उस दौरान भी बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को मुख्‍यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया था। हालांकि, शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  ने इस दौरान प्रदेश के हर कोने में जाकर चुनाव प्रचार किया था।

Exit mobile version