Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवराज सिंह बोले- मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जनता की रोजी रोटी को दूर करना सरकार का दायित्व है, इसलिए हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के हर गरीब को एक रुपए किलो गेंहू, चावल और नमक दिया जाएगा, कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा।

श्री चौहान ने जिले के पोहरी विधानसभा के छर्च में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता की रोजी-रोटी की समस्या दूर करने के लिए होती है, भाजपा ने तय किया कि जितने गरीब हैं, उनको मप्र की धरती पर 1 रुपए किलों में गेहूं, चावल, नमक दिया जाएगा। कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब-अमीर की खाई को भी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, आदिवासियों के लिए यह सरकार पहले है। किसी भी गरीब की थाली खाली नहीं रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने जब यह योजना शुरू कि तो कांग्रेस बोली शिवराज तो लुटा रहा है, सुनो लुटा नहीं रहें हैं, गरीबों काे उनका हक दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने आदिवासी भाई रह गए हैं, उनकी सूची बनाओ सबको तीन साल के भीतर पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।

पूर्ववर्ती सरकार में बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर थी : नीतीश

श्री चौहान ने कहा कि जितने भी बेटा-बेटी हैं, उन सबकी पढ़ाई की फीस वे भरवाएगें। केवल स्कूल की फीस नहीं, इंजीनियरिंग, मेडिकल में भी 8-10 लाख फीस होगी तो वो भी वे भरवाएगे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के समय शुरू की गयी सारी योजनाओं को कांग्रेस ने बंद कर दिया था, जिसे फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए पुलिस की भर्ती निकालने जा रहे हैं, कांग्रेस ने पूरी भर्तियां रोक दी थीं, हमने फिर चालू कर दीं हैं।

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि गरीब बहन बेटा-बेटी को जन्म में 16000 रुपए मिलें, जिससे वो आराम कर सकें। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे भी छीन ले लिए थे। लेकिन अब यह राशि भिजवायी जाएगी। हर महीना सहरिया, भारिया जैसे जातियों की बहने पौष्टिक खाना खा सकें इसके लिए एक हजार रुपए उनके खाते में डाला रहा था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वो भी छीन लिए। हमने फिर से डालने शुरू किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 हजार करोड़ रुपए विभिन्न योजनाएं के तहत किसानों के खाते में डाले हैं। हर किसान के खाते में प्रधानमंत्री के 6 हजार, मुख्यमंत्री के 4 हजार कुल 10000 रुपए आएंगे। हमने तय किया था कि जितनी हमारी बेटियां है उनकी शादी कन्यादान योजना के तहत करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़े मायावी हैं, वे चुनाव प्रचार के लिए आएंगे और जतना को भहकाने का प्रयास करेंगे, लेकिन जनता समझदार है, उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।

Exit mobile version