Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवराज आज रीवा में करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण एवं 399 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान प्रात: 9.30 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11 बजे ग्राम पड़िया जिला सतना पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के जांबाज धीरेन्द्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेट करेंगे।

रामपुर में IPL मैच पर सट्टा लगाते पांच लोग गिरफ्तार, 40 हजार की नकदी बरामद

श्री चौहान प्रात: 11.15 बजे पड़िया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण और 399 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।

समारोह के बाद मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल मैदान हेलीपैड रीवा से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.05 बजे चाकघाट पहुंचेंगे। जहां दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों से भेट भी करेंगे।

बीजेपी उपाध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- एक मिनट लगेगा सभी थानों को नष्ट करने में

मुख्यमंत्री दोपहर बाद सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर अपरान्ह 3.45 बजे सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version