नई दिल्ली| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वह एक शानदार पेसर रहे हैं। उनकी तेज गेंदबाजों के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते थे। उन्होंने अपनी पेस के दम पर धुरंधर बल्लेबाजों को परेशान करके रखा हुआ था।
कोविड-19 को देखते हुए प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगा 14 सितंबर से टेनिस टूर्नामेंट
हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी प्रेजेंटर सवेरा पाशा के यूट्यूब शो ‘क्रिक कास्ट’ में बताया कि अपनी तेज गेंदबाज से बल्लेबाज को हिट करने के बाद उन्हें कैसा लगा था।
उन्होंने आगे कहा, ”एक घटना जो मुझे याद है, वह ग्लैमरगन के मैथ्यू मेनार्ड के साथ हुई थी। वह शाम काफी डल थी और रोशनी भी कुछ खास नहीं थी, इसलिए मैंने उन्हें बताया था कि आप चले जाइए, क्योंकि इस समय मेरा सामना करना आसान नहीं है।
कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक में हुये तरोताजा : आरोन फिंच
शोएब अख्तर ने कहा, ”वह विकेटों पर गिरा, आउट हो गया। वह काफी ज्यादा दर्द में था। इसलिए हां, हर बार जब मैंने किसी को मारा तो मुझे बुरा लगता था।” बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं।