Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोएब अख्तर : ”मुझे समझ नहीं आता कि गेंदबाजों में आक्रामकता इतनी कम क्यों?”

नई दिल्ली| इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान बैकफुट पर चल रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

श्याम रजक ने नीतीश पर लगाये आरोप, मांझी ने महागठबंधन को कहा अलविदा

पाकिस्तान की धराशाही होती बल्लेबाजी पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अजहर अली एंड कंपनी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, ”मैंने आक्रामक गेंदबाजों का एटिट्यूड देखा है। उनमें विकेट लेने की क्षमता है। मुझे समझ नहीं आ रहा मौजूदा पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या पढ़ाया गया है। नसीम शाह एक ही एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ”पाकिस्तान ने बहुत अपमानजनक प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद थी कि टीम अच्छा करेगी। पाकिस्तानी टीम क्लब टीम लग रही है। जैक क्राउले 300 रन की तैयारी में थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गए।”

केरल : राज्यसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

टॉस जीतने के बाद जो रूट की टीम बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद पांचवीं विकेट के लिए जैक क्राउले (267) और जोस बटलर (152) के बीच रिकॉर्ड ब्रेकिंग 359 रनों की  पार्टनरिशप हुई। लिहाजा इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की।

Exit mobile version