Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोएब अख्तर बोले : बल्लेबाजों को चोटिल कर दिखाता था अपना प्यार

नई दिल्ली| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह अपना प्यार दिखाने के लिए किस तरह बल्लेबाजों को घायल किया करते थे। उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने युवराज सिंह की बैक, शाहिद अफरीदी का कंधा और अब्दुल रज्जाक की हेमस्ट्रिंग तोड़ी थी। 1997 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 444 इंटरनैशनल विकेट हासिल किए हैं। पूर्व पाक पेसर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं। साथ ही क्रिकेट और दूसरे मुद्दों को लेकर भी अपनी राय रखते रहते हैं।

बाबा रामदेव ने बताया – अगर ऐसा करता तो 5,000 करोड़ रुपये तक कमा लेता

शोएब अख्तर ने बीबीसी के दूसरा पॉडकास्ट में कहा, ”मैं कुश्ती नहीं करता। दूसरों के प्रति अपना प्यार दिखाने का यह मेरा रास्ता है। जब मैं किसी को पसंद करता तो मैं उन्हें चोटिल करता हूं। युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक के साथ मैंने यही किया। तो आप कह सकते हैं कि मेरा तरीका थोड़ा जंगली है। मेरी युवावस्था में यह काफी मूर्खतापूर्ण था। मैंने अपनी ताकत को कभी ठीक से नहीं समझा।”

शोएब अख्तर पहले भी यह कह चुके हैं कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह उनके छोटे भाई की तरह हैं। उन्होंने कहा था, ”हम अपने हाथों से कुश्ती करते थे, लेकिन भज्जी और युवी मेरे छोटे भाई हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। शोएब अख्तर ने 2003 में 100 मीटर प्रति घंटे का रिकॉर्ड बनाकर नया इतिहास रचा था।

जानिए चेतन भगत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया यह दिलचस्प ट्वीट

पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि वह इसके लिए किस तरह की ट्रेनिंग करते थे। उन्होंने कहा, ”मेरे लिए 100 मीटर प्रति घंटे की सीमा को पार करना कोई बड़ा काम नहीं था। यह सब मीडिया हाइप थी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गिमिक। यह तेज गेंद फेंकने के लिए मुझे कुछ नहीं मिला। अल्लाह जानता है कि मैंने इसके लिए ट्रेनिंग ली और इसमें सफल हो गया।  मैं इसके लिए 26 यार्ड्स पर गेंदबाजी करता था, जो क्रिकेट गेंद से आसान नहीं है। जब मैं 22 यार्ड पर गेंदबाजी करने लगा तो मैं लगभग छह किलोमीटर तेज रफ्तार से गेंद फेंक रहा था।”

Exit mobile version