Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बनौली में शिव मंदिर के स्थापना पर निकली शोभायात्रा

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत दूल्हा दरमियानी के टोला बनौली में शिव मंदिर की मूर्ति स्थापना के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्याम धनी राही मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म के कार्य के लिए वे हमेशा आगे रहते हैं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिये ततपरता से उपस्थित होकर जनसहयोग करते हैं, तथा धर्म के प्रचार प्रसार में सदैव अग्रणी रहते हैं।उन्होंने कहा कि इस शिव मंदिर और मूर्ति स्थापना से इस क्षेत्र में भक्ति का अलख जगेगा और लोगों का धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगा। इस दौरान हजरत अली, मुन्नी देवी, मंगरू प्रसाद, राम करन, जेपी, चन्द्रिका, रामचन्द्र, कल्ले, निर्मला, लक्ष्मीना देवी, मेराज खान, प्रह्लाद गुप्ता, विजय गुप्ता, लक्ष्मी कांत, बुधेश जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।

Exit mobile version