Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद अन्नू टंडन का इस्तीफा

अन्नू टंडन Annu Tandon

अन्नू टंडन

उन्नाव। उन्नाव की पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अन्नू टंडन को गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता था ,लेकिन पिछले कुछ समय मे अन्नू टंडन को केंद्रीय संगठन से लेकर यूपी संगठन मे तवज्वो नहीं मिल रही थी, कई नये और जूनियर को अहम पद देने से नाराज थी।

टंडन के पार्टी छोड़ने से पहले इस बात की चर्चा होने लगी थी। एक समय अंबानी घराने से भी उनके अच्छे रिश्ते की चर्चा रहती थी। जब वह राजनीति में आई थी। कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में अन्नू टंडन के सपा में जाने की चर्चा है।

प्रियंका गांधी का मायावती पर तंज, पूछा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

बता दें कि अन्नू टंडन, 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उन्नाव से सांसद बनी थीं। 2014 और 2019 का चुनाव भी अन्नू टंडन ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा। 2014 के चुनाव में अन्नू टंडन चौथे और 2019 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थीं। बताया जा रहा है कि बांगरमऊ उपचुनाव को लेकर मतभेद के बाद अन्नू टंडन ने पार्टी छोड़ दिया है।

Exit mobile version