ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक हल्के फ्लू के कारण बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र से चूक गए। सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, पाकिस्तानी टीम के एक अधिकारी ने दोनों बल्लेबाजों को हल्के फ्लू से पीड़ित बताया।
बता दें कि भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से अभियान शुरू करने वाली पाकिस्तान की टीम अजेय नजर आ रही है और न्यूजीलैंड तथा अफगानिस्तान के खिलाफ विषम हालात में जीत दर्ज करके जज्बा दिखा चुकी है।
टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर चल रहे बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है।
T20 WC: दूसरे सेमीफाइनल में भी होंगे आमने-सामने दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
बाबर चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बाबर और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी अगर विफल रहती है तो पाकिस्तान के पास मध्यक्रम में आसिफ अली, अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज हैं जो शानदार लय में हैं।