Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उदयपुर में हुई जघन्य घटना से हूं स्तब्ध: राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान के उदयपुर में निर्दोष युवक की गला रेत कर हत्या (Murder) की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह इससे स्तब्ध हैं और दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

श्री गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, “उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।”

ओटीएस योजना का कल तक 23.05 लाख उपभोक्ताओं ने लिया लाभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर खेद जताया ट्वीट कर कहा, “उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।”

Exit mobile version