बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) एक ऐसे दिग्गज अभिनेता थे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। 2015 की फिल्म पीकू (Piku) में इरफान के साथ काम करने के बाद, निर्देशक शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) और निर्माता रॉनी लाहिरी (Ronnie Lahiri) ने महान अभिनेता की विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए उन्होंने इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) के साथ हाथ मिलाया है। इस संबंध में रॉनी लाहिरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस खबर की पुष्टि की है। बता दे रॉनी लाहिरी ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह शुजीत सरकार और बाबिल खान के साथ नजर आ रहे हैं। अपने प्रोजेक्ट की एक झलक दिखाते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खुशी जाहिर की है।
क्या निखिल आडवाणी के साथ थ्रिलर मूवी में दस्तक देंगे शाहिद कपूर
बता दे उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘आपकी विरासत को आगे ले जाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं इरफान सर। पहले आप जैसे लेजेंड के साथ और अब बाबिल के साथ काम कर रहे हैं। अगर यह प्रोविडेंस नहीं है, तो क्या है?” हालांकि, अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन, रॉनी लाहिरी के पोस्ट से जाहिर है कि वह दिवंगत अभिनेता के बेटे बाबिल के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बाबिल के लिए साल 2020 आसान नहीं रहा। बीते साल जहां बाबिल ने अपने पिता को खो दिया तो वहीं बॉलीवुड ने एक बेहतरीन अभिनेता। बाबिल अपने पिता के बेहद करीब थे। बाबिल का सोशल मीडिया अकाउंट दिवंगत अभिनेता के पोस्ट से भरा पड़ा है और वह अक्सर ही अपने और अपने दिवंगत पिता के रिश्ते पर आधारित किस्से साझा करते हैं। कुछ दिनों पहले, उन्होंने उनकी कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इसके साथ एक भावनात्मक कैप्शन के साथ लिखा था, “मैं इतनी मेहनत कर रहा हूं, काश आप इसके गवाह होते।”