आजमगढ़ जिले की एसओजी व गंभीरपुर थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में हत्या करने आए शूटर व उसके साथी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार शूटर हत्या के मुकदमें में वादी व गवाह की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शूटर के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में जिले के SP अनुराग आर्य ने बताया कि जनवरी माह में गंभीरपुर थाना के अमौड़ा गांव के प्रधान मनीष राय की हत्या की गई थी।
जिसमें विवेचना में तथ्य में प्रकाश में आया कि हत्या की साजिश में अनुज राय, दीपक राय, छवि राय पंकज मिश्रा और जौनपुर के केराकत का निवासी शूटर योगेश सिंह उर्फ गोलू शामिल थे। अभी और विवेचना जारी है। मामले में पुलिस को सूचना मिली कि पंकज मिश्रा और शूटर गोलू मुकदमे के वादी और गवाह की हत्या की फिराक में घूम रहे हैं।
पुलिस टीम की सुबह धरपकड़ शुरु हुई तो पांच बजे मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें गोलू के पैर में गोली लगी। गोलू और पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।
TMC के दो गुटों में जमकर चले देसी बम, छह घायल
दोनों के कब्जे से एक एक तमंचा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस की सफलता पर एसपी की तरफ से संयुक्त टीम को 15 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।