Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म सिटी में पुलिस मुठभेड़ में छेनू गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

Shooter of Chhenu gang

Shooter of Chhenu gang

नोएडा। थाना सेक्टर-20 की पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में छेनू गैंग का शातिर शूटर (Shooter of Chhenu gang) गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

वहीं, घायल बदमाश दानिश उर्फ सियार उर्फ चीता को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पर एनसीआर क्षेत्र में करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, घायल के पास से लूटे हुए 4 मोबाइल, एक बाइक, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ाता बदमाश छेनू गैंग का शातिर शूटर (Shooter of Chhenu gang) बदमाश है जो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे इनपुट के आधार पर थाना-20 पुलिस सेक्टर-16 बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार आते दिखे 2 संदिग्धों जो रोका, जो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में दानिश उर्फ सियार गोली लगने के घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा, जबकि इसके एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

बाहुबली अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, 30 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

एडिश्नल डीसीपी नोएडा अशुतोष द्विवेदी ने बताया, नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच फिल्म सिटी बिजली घर के पास हुई मुठभेड में लुटेरा बदमाश दानिश उर्फ सियार गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी झुग्गी नंबर ई-37 ए, त्रिलोक पुरी, मयूर विहार दिल्ली का रहने वाला है। उसके कब्जे से लूट के 4 मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक, जिंदा और खोखा कारतूस अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं।

पुलिस अफसर ने बताया कि बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है और थाना सेक्टर 20 से कई मुकदमों में वांछित भी चल रहा था। घायल बदमाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लूट आदि के करीब 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version