पटना। बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को शराब तस्करी के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां बरसाईं, जिसमें दरोगा दिनेश राम की रास्ते में मौत हो गई है। चौकीदार लालबाबू बुरी तरह से घायल हो गए है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी। जैसे ही पुलिस घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, आरोपियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। इसमें एक दरोगा और चौकीदार को गोली लग गई है। अस्पताल ले जाते समय दरोगा की मौत हो गई लेकिन चौकीदार की हालत गंभीर है।
"Sub-inspector Dinesh Ram and Chowkidar Lal Babu sustained injuries in the firing. The sub-inspector died on way to a hospital, while Chowkidar Lal Babu is undergoing treatment," says PN Sahu, DSP (Headquarters), Bihar. (2/2)
— ANI (@ANI) February 24, 2021
पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के है बहुत से फायदे, बस इन बातों का रखे ध्यान
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश को भी गोली लगी है। यह घटना सीतामढ़ी के मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि पुलिस को इस बात का अंदाजा नहीं था कि तस्करों के पास हथियार होंगे।
इस समय सीतामढ़ी के सदर अस्पताल पर भारी मात्रा में पुलिस मौजूद हैं और सीतामढ़ी के बड़े पुलिस अफसर भी वहां पहुंचे हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान कई बदमाश फरार हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि एक बदमाश को भी गोली लगी है लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जहां यह मुठभेड़ हुई, वह भारत-नेपाल सीमा में मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है। कोरोना के दौरान भारत-नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया था, हालांकि नेपाल ने अपनी तरफ से सीमा को खोल दिया है लेकिन भारत ने इसे अभी भी बंद किया हुआ है।