अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र मेें दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देेने केे बाद बदमाश फरार होने में सफल रहे।
ग्राम पंचायत थरियाकला के पहली मिश्र का पूरा निवासी रमाशंकर मिश्र (52) पुत्र राम नायक मिश्र, सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थानान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय वेरमलपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को विद्यालय बन्द कर घर वापस आते समय जब वह इटवा गांव के जंगल के पास पहुंचे तो उसी दौरान पीछे से आये मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर उन पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। बताया जाता है कि रमाशंकर मिश्र को तीन गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह वहीं पर गिर पड़े तथा बदमाश भागने में सफल रहे। गोली की आवाज सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पंहुची 112 डायल की गाड़ी से घायल रमाशंकर को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे का कारण क्या रहा, यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन लोग इसके पीछे उनकी शादी से जुड़े विवाद को प्रमुख कारण मान रहे हैं। परिजनों के अनुसार अमेठी जिले के मुसाफिर खाना में तैनाती के दौरान उनकी पत्नी मोनी का निधन हो गया था। मोनी को एक पुत्र है, जो ननिहाल में रहता है।
पत्नी के निधन के कुछ समय उपरान्त उन्होंने सुल्तानपुर जिले के करिया बुधना गांव निवासी सुनीता पाण्डेय से शादी कर ली थी लेकिन यह शादी भी डेढ़ दो साल के बाद टूट गई। लगभग तीन साल पूर्व उन्होंने तीसरी शादी की थी। मृतक की मौजूदा पत्नी के अनुसार करिया बुधना निवासी एक युवक लगभग एक सप्ताह पूर्व उनके स्कूल के इर्द -गिर्द काफी देर तक टहलता रहा था, जिसकी जानकारी उन्होंने पत्नी को दी थी। संभावना जताई जा रही है कि घटना के तार इसी युवक से जुड़े हो सकते हैं।