Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शोपियां : छात्रों के आतंकवादी बनने पर तीन शिक्षकों पर मामला दर्ज

Teacher arrested for becoming a terrorist

छात्र बने आतंकी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित एक धार्मिक स्कूल के कुछ छात्रों और पूर्व छात्रों के आतंकवादी गतिविधियों में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून(पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,“स्कूल का नाम सिराज-उल इमाम साहिब है। ऐसा नहीं है कि यह विद्यालय जांच के दायरे में नहीं रख गया है। पीएसए के तहत हमने पहले ही स्कूल के तीन शिक्षकों अब्दुल अहद भट, रूफ भट और मोहम्मद यूसुफ वानी पर मामला दर्ज किया है।”

श्रीनगर : मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

आईजी ने कहा कि स्कूल के लगभग आधा दर्जन अन्य शिक्षक जांच के दायरे में हैं। श्री कुमार ने कहा,“मूल रूप से, स्कूल जमात-ए-इस्लामी से संबद्ध है। यह निगरानी में है, और अभी हम व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम पूरे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

स्कूल के 13 छात्रों के आतंकवादी समूहों में शामिल पाए जाने के बाद स्कूल जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आया।

बागपत : 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

स्कूल में मुख्य रूप से दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों के भी छात्र हैं, जिन्हें खुफिया एजेंसियों की ओर से उग्रवाद का अड्डा माना जाता है।

Exit mobile version