शोपियां। जिले के शिरमल इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों (security forces) और आतंक़ियों(terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
सोमवार दोपहर को शोपियां जिले के शिरमल इलाके में दो से तीन आतंकियों (terrorists) के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों (security forces) को मिली। सूचना मिलते ही एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों(terrorists) ने सुरक्षाबलों (security forces) पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों (security forces) ने सबसे पहले आतंकियों(terrorists) को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
युद्ध के बीच आज 77वीं ‘विक्ट्री दिवस’ मना रहा है रूस, पुतिन कर सकते हैं बड़ा ऐलान
आतंकियों(terrorists) ने चेतावनी को अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों (security forces) के घेरे में फंसे हुए है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकियों(terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी थी।