लखनऊ। नगराम इलाके में रुपये के लेन देन के विवाद में दुकानदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर ग्राहक को जानमाल की धमकी दी। आरोपित ने ग्राहक को तलवार और बांका लेकर दौड़ा लिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक नगराम मोह मद अशरफ ने बताया कि नगराम के बहरौली का मजरा नेहरूनगर नई बस्ती के रहने वाले विनोद कुमार सोनी की नगराम गंगा गंज मार्ग पर नेहरूनगर चौराहे पर रामू ट्रेडर्स के सामने सड़क किनारे गुमटी में पान मसाला की दुकान है। यहीं के रहने वाले सुमित वर्मा दुकान से पान मसाला लेने के बाद खुले पैसे न होने पर 100 रुपये की नोट जमा कर गये थे।
अगले दिन सोमवार की शाम को बकाया पैसे वापस मांगने पर दुकानदार विनोद अपने बेटे विपिन के साथ गालियां देकर गड़ासा व तलवार से जान से मारने की धमकी दिया था। पीडि़त सुमित द्वारा दी गयी तहरीर पर नगराम पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
बुजुर्गों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, तीन साथी हुए फरार
बुधवार के दिन आरोपी विनोद को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित की निशानदेही पर तलवार व बांका बरामद कर आरोपी के विरूद्ध जान से मारने की धमकी व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे गिर तार कर जेल भेज दिया गया।