दीपोत्सव के पहले पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) को शुभ माना जाता है। इस दिन नई वस्तु खरीदने का विशेष महत्व है। पुष्य नक्षत्र के लिए बाजार सज गए हैं। भवन, वाहन, भूमि, आभूषण आदि की खरीदी के लिए लोग पुष्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं। पुष्य नक्षत्र के बाद दीपोत्सव है। ऐसे में व्यापारियों का मानना है, कि आज पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर जमकर कारोबार होगा। व्यापारियों ने ग्राहकों की पसंद के अनुसार आकर्षक ओर नए-नए डिजाइन लाए हैं। शनिवार से रविवार दो दिन तक पुष्य नक्षत्र है। सप्ताह के अंत में पुष्य नक्षत्र होने से बाजार में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचेंगे।
वाहनों की गई बुकिंग
शहर के गाड़ियों के विभिन्न शोरुम में पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) के लिए गाड़ियों की बुकिंग की गई है। कोई दो-पहिया तो कोई चार-पहिया खरीदना चाहता है। त्योहार में आटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है। गाड़ियों में ग्राहको को लुभाने के लिए आफर दिए जा रहे है। साथ ही गिफ्ट भी दिए जा रहे है। गाड़ियों में नई लांच नहीं हुई, लेकिन कई गाड़ियों में कलर और फीचर्स आए है। जो ग्राहको को लुभा रहे हे। पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ मुहुर्त होता है, जिसमें खरीददारी करना शुभ माना है। वाहनों की जबर्दस्त मांग है। शो रूम खुलने के बाद से देर रात तक ग्राहक गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ बुकिंग करा रहे हैं।
अच्छा व्यापार होने की उम्मीद
पुष्य नक्षत्र पर सराफा व्यापारियों ने अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जताई है। आभूषण व्यापारियों का कहना है, कि बहुत से ग्राहकों ने पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) के लिए आभूषणों की बुकिंग पहले से करवा ली थी। लेकिन आभूषण शुभ मुहुर्त में भी घर ले जाते हे। इन दिनों हैवी लुक और लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है। ग्राहक की पसंद के अनुसार ही ज्वेलरी डिजाइन कर रहे है। भले ही ग्राहक पुष्य नक्षत्र में आभूषण खरीदते है, लेकिन उन्हें पहले की बुकिंग से ही रेट दिया जाता है। पुष्य नक्षत्र के लिए आभूषण के दाम अचानक से बढ़ जाते है। लेकिन एडवांस बुकिंग वाले ग्राहको को पहले के ही दाम से वस्तुएं दी जाती है।
कुछ ना कुछ सोना तो जरूर खरीदते हैं
विजय नगर निवासी रुपाली पटेल ने कहा कि पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ माना है। प्रत्येक वर्ष पुष्य नक्षत्र पर आभूषण जरुर खरीदते है। इसके लिए ज्वेलर्स के लिए यहां पहले से बुfकंग करा ली िाी। पुष्य नक्षत्र के दिन आभूषण के दाम बढ़ जाते है, इसलिए पहले ही बुकिंग करवा ली थी। कुछ ही दिनों में दीपोत्सव आने है, इसलिए इसकी तैयारियां पहले से ही कर ली है। पुष्य नक्षत्र में कुछ ना कुछ सोना तो जरुर खरीदते हैं।
खरीदनी है टू-व्हीलर
राइट टाउन निवासी मंजू पटेल ने कहा कि इस बार पुष्य नक्षत्र में टू-व्हीलर खरीदना है। बेटे को ईवी खरीदना था। इसलिए हमे इसकी बुकिंग पहले से ही करवा ली थी। पुष्य नक्षत्र मुुहुर्त को बहुत ही शुभ माना है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं। इसके लिए मुहुर्त भी निकलवाते हैं।