फर्रूखाबाद। जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को कानपुर से बरेली जा रही एक रोडवेज बस (Roadways Bus) में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।
फतेहगढ़ फायर ब्रिगेड अधिकारी (द्वितीय) शिवप्रताप सिंह ने बताया कि कानपुर से यात्रियों को लेकर बरेली जा रही फजलगंज डिपो की एक रोडवेज बस (Roadways Bus) जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जिला जेल चौराहा के पास पहुॅची थी कि बस में शॉर्ट-सर्किट से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। बस के अन्दर बैठे यात्रियों में एक दर्जन महिला और आठ बच्चे सहित कुल 42 यात्रियों में अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गई।
बस चालक ने चीख-पुकार सुनकर जैसे ही बस रोकी वैसे ही अपनी -अपनी जान बचाकर 42 यात्री देखते-देखते बस से बाहर कूदे। घटना के समय फतेहगढ़ फायर ब्रिगेड अधिकारी शिवप्रताप सिंह पास से सब्जी खरीद रहे थे।
यूपी के इस जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
आग लगी देख उन्होने दमकल टीम को मौके पर बुलाया जिन्होने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिये रवाना किया गया।