गुजरात के सूरत में एक अस्पातल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्राई स्टार हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर बने सर्वर रूम में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
आग की सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मरीजों को तत्काल उनके वार्ड से निकाल कर अन्य अस्पताल में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया।
नाबलिग रेप पीड़िता के परिवार को मिली सुरक्षा, 3 लाख से अधिक की हुई आर्थिक मदद
अस्पताल से इस दौरान 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।