Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से गैराज में लगी आग, ताबड़तोड़ धमाकों से इलाके में दहशत

massive fire in ferry

fire in ferry

लखनऊ। राजधानी में सोमवार तड़के अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से पड़ोस स्थित एसपी मोटर्स गैराज में आग लग गई। आग से गैराज में खड़ी गाडिय़ों के यूल टैंक तेज धमाकों के साथ फटने लगे। ताबड़तोड़ हुए धमाकों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

मामला चिनहट थानाक्षेत्र के देवां रोड बाबा मोड़ का है। देवां रोड स्थित एसपी मोटर्स गैराज से धुंआ और आग की लपटें निकलती देख एक राहगीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दमकल को सूचना दी गई। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर चौकी प्रभारी नेपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सरकार समस्या का हल निकले, हम बातचीत के लिए तैयार हैं : टिकैत

आग के संपर्क में आते ही गैराज में खड़ी गाडिय़ों के यूल टैंग ताबड़तोड़ धमाकों के साथ दगने लगे। इस बीच पड़ोस स्थित कबाड़ी की दुकान भी आग के संपर्क में आने से जलने लगी। ताबड़तोड़ हुए धमाकों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। उधर, सूचना पर पहुंचे गोमतीनगर और इंदिरानगर फायर स्टेशन के कर्मियों ने दो दमकल की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से गैराज में आग लगी। गैराज में गाडिय़ों और डिब्बों में यूल और मोबिलऑयल रखा था। जिसके संपर्क में आने से आग और विकराल हो गई। आग से दो कार, एक मैजिक और बाइक जल गई। चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया कि गैराज से सटा हुई ट्रांसफार्मर रखा है। उसमें शॉर्ट सर्किट होने से गैराज में आग लगी थी।

Exit mobile version