अमेरिका के अटलांटा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दुर्घटनावश गोली चलने से तीन लोग घायल हो गए हैं।
यह जानकारी अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने दी है। टीएसए ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, “आज लगभग 1:30 बजे हार्ट्सफील्ड-जैक्शन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य तलाश बिंदु पर तलाश के दौरान टीएसओ ने एक्स-रे द्वारा पहचानी गई प्रतिबंधित वस्तु के कारण बैग की तलाशी शुरू की। उन्होंने सलाह दी यात्री बैग को छुए और जैसे ही उन्होंने बैग को खोला, उसमें बन्दूक मिली।”
पेड़ से टकराते ही कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत
उधर, हवाई अड्डा प्रशास ने ट्वीट कर कहा कि यह गोलीबारी की घटना नहीं है। हवाई अड्डा प्रशासन के मुताबिक तलाशी के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई। टीएसए ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनके जीवन का कोई खतरा नहीं है।