Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान मारपीट के बीच चली गोली से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार तितावी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खेडी दुदाधारी में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई और इस दौरान की गई फायरिंग में गोली लगने से देवेन्द्र देशवाल का 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया और अन्य कई लोग भी मारपीट के दौरान घायल हो गए।

पुआल को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में महिला की मौत, तीन घायल

गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल भेजा गयो जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु के बाद गुस्साये परिजनो ने अस्पताल में हंगामे का प्रयास किया,लेकिन उन्हें झमझा-बुझाकर शान्त करा दिया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version