Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैठक में करना चाहिए इन रंगों का इस्तेमाल

Living room vastu

Living room vastu

लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आज जानिए बैठक कक्ष के रंग के बारे में। बैठक, जहां पर आराम से बैठकर हम दूसरों से बात कर सकें और चाय की चुसकियां ले सकें। बैठक कक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। क्योंकि, जब घर में कोई मेहमान या कोई आस-पड़ोस का आता है तो उसे बैठक या शयनकक्ष में ही बिठाया जाता है।

इसलिए बैठक कक्ष में रंग का चयन करते समय अपने साथ-साथ दूसरों की पसंद या नापसंद का भी ख्याल रखना चाहिये. बैठक में ऐसे रंग का प्रयोग करना चाहिये जो बैठक के इंटीरियर में चार चांद लगा दें। बैठक में सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, हल्का भूरा रंग या फिर हल्के नीले रंग का चुनाव करना चाहिये।

Exit mobile version