फेंगशुई टिप्स चीन की धार्मिक किताब ‘टायो’ पर आधारित है। फेंगशुई टिप्स की मानें तो अपने घर में प्रवेश करते समय जूते (Shoes) और चप्पलों को घर के बाहर उतार देना चाहिए। फेंगशुई (Fengshui) में इस बात पर खास जोर दिया जाता है किन घर के अंदर बाहर के जूते (Shoes) चप्पलों को लेकर जाना वर्जित है। जानें आखिर क्या वजह है कि घर के अंदर जूते-चप्पल पहन कर नहीं आना चाहिए।
जूतों (Shoes) के साथ हमारी दिन भी धूल, गंदगी, नकारात्मकता ऊर्जा साथ आती है। इसीलिए अगर हम बाहर के जूते चप्पल लेकर घर में प्रवेश करते हैं तो नेगेटिव एनर्जी घर में आती है। इससे घर का माहौल खराब हो सकता है, घर में टेंशन और मानसिक तनाव की स्थिति बढ़ सकती है। इसीलिए जूते और चप्पल घर में प्रवेश से पहले बाहर उतार कर आने चाहिए।
घर के अंदर जूते (Shoes) पहनने से बाहर से कीटाणु घर के अंदर आ जाते हैं, जिससे कई बिमारियां फैलने का खतरा भी हो सकता है।इसलिए भी घर के लिए बाहर के जूतों को नहीं लाया जाता।
पवित्रता बनाएं रखने के लिए
घर के अंदर का वातावरण बहुत शांत और अलग होता है। इसीलिए घर के वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाए रखने के लिए इसे नकारात्मक ऊर्जा से बचाना चाहिए। जिसके लिए बाहर की दूषित हवा और बाहर की गंदगी को घर के अंदर नहीं लाना चाहिए।
फेंगशूई टिप्स के अनुसार घर और बाहर के जूतों को अलग रखना चाहिए। बाहर के जूते और चप्पल घर में प्रवेश से पहले उतार देने चाहिए। वहीं घर के अंदर के जूते (Shoes) चप्पलों को घर के अंदर ही पहनना चाहिए। उनको घर के बाहर नहीं लाना चाहिए।
फेंगशूई के साथ-साथ कई संस्कृतियों में भी इस बात को कहा जाता है कि घर के बाहर जूते उतार कर आना एक सम्मान और विनम्रता का प्रतीक माना जाता है।