Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर पाना चाहते हैं ट्रेडिशनल लुक, इन साड़ियों से दिखाएं खुद को आकर्षक

Sarees

sarees

कुछ ही दिनों में दिवाली (Diwali) का पावन पर्व आने वाला हैं जिसे देशभर में जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। घरों में इसकी तैयारियां बहुत दिन पहले से ही होने लगती हैं। इन पर्व पर सभी आकर्षक और सुंदर दिखना पसंद करते हैं। महिलाएं खुद को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए साडियों (Sarees) की मदद लेती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आप महिलाओं के लिए कुछ ऐसी साड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से खुद को ट्रेडिशनल लुक के साथ आप स्टाइलिश बना पाएगी और आकर्षक लुक मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन साड़ियों (Sarees) के बारे में

 

बनारसी साड़ी (Sarees)

दिवाली के मौके पर महिलाएं अपना पूरा श्रृंगार करके सजती हैं। अधिकतर महिलाएं इस दिन अपने सुहाग का जोड़ा या कुछ साड़ी या लहंगा पहुनना पसंद करती हैं। ऐसे में यदि आप इस दिन के लिए एक बनारसी साड़ी का विकल्‍प चुनते हैं, तो यह आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करता है। आप इस दिवाली एक बनारसी साड़ी के साथ ग्‍लैमरस दिख सकती हैं।

सिल्‍क साड़ी (Sarees)

यदि आप दिवाली के मौके पर बनारसी साड़ी नहीं पहनना चाहती है, तो आप सिल्‍क की साड़ी को चुनें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह हमेशा ट्रेंड में रहने वाला फैशन है और सिल्‍क की साडि़यां खूब जमती भी हैं। न केवल दिवाली, बल्कि आप इसे दीवाली जैसे फैस्टिवल में भी ट्राई करते हैं।

 

बांधनी साड़ी (Sarees)

बांधनी साड़ी यह एक राजस्थानी पारम्‍परिक साडि़यों में से एक है। यदि आप कुछ हटके दिखना चाहती हैं, तो आप इस दिवाली बांधनी साड़ी भी ट्राई कर सकते हैं।

चंदेरी की साड़ी (Sarees)

चंदेरी साड़ी मध्‍य प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है। लेकिन आप इस पारंपरिक चंदेरी साड़ी को इस दिवाली में ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक अच्‍छा लुक दने में मदद करेगा और आप पर खूब फबेगा।

पठानी सिल्‍क साड़ी (Sarees)

पठानी सिल्‍क साड़ी आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करती है। इस साड़ी को पहनर आप दिवाली के दिन गजब ढ़ा सकती हैं। यह साड़ी पहनने के बाद एक बेहद सुंदर और ट्रेडिशनल लुक देती है। यह पठानी सिल्‍क साड़ी महाराष्‍ट्र की प्रसिद्ध साड़ी है। इस साड़ी की खासियत ये है कि इसके पल्‍लूू पर मोर का डिजाइन होता है और धूूूप छाया वाला डिजाइन होता है।

Exit mobile version