मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद जिस तरह से सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है, वो काफी शॉकिंग रहा है। इस फेहरिस्त में अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है।
बीती रात यानी रविवार को सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु के एक होटल में रेव पार्टी में शामिल होने पर पुलिस रेड के दौरान हिरासत में ले लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) की ओर से मिली जानकारी में सिद्धांत कपूर का नाम कथित तौर पर ड्रग्स लेने वाले 6 लोगों में शामिल है। खबर है कि एक्टर की मेडिकल जांच कराई गई है जिसमें ड्रग लेने की पुष्टि हुई है।
पुलिस की ओर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एमजी रोड पर एक होटल पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां एक रेव पार्टी का के जश्न में कई लोग शामिल थे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नशीली पदार्थ के सेवन के संदेह में लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे। इनमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले 6 लोगों के नाम हैं। इसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर का भी सैंपल शामिल था।
फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor)
सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई हैं। सिद्धांत (Siddhanth Kapoor) खुद भी फिल्म लाइन में हैं। वे कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आए हैं। ये बात अलग है कि सिद्धांत का करियर फ्लॉप रहा है। फिल्मों के अलावा वे वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं। लेकिन आज तक कोई ऐसा रोल उन्हें पहचान नहीं दिला पाया।
यूपी के 13 होटलों को जारी हुए माइक्रोबिवरी लाइसेंस
सिद्धांत ने फिल्म हसीना पारकर में अपनी बहन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) संग स्क्रीन शेयर किया था। ये मूवी बुरी तरह पिटी थी। सिद्धांत (Siddhanth Kapoor) की पिछली रिलीज चेहरे थी। इस फिल्म का हाल भी उनकी बाकी मूवीज की तरह फ्लॉप ही रहा।
ड्रग्स केस में सामने आया था श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धांत (Siddhanth Kapoor) की बहन श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग्स केस में आया था। सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एनसीबी की रडार में आई थीं। इस सिलसिले में एनसीबी की टीम ने श्रद्धा कपूर से पूछताछ भी की थी। श्रद्धा कपूर और सुशांत ने फिल्म छिछोरे साथ में की थी। श्रद्धा कपूर को लेकर कहा गया था कि उन्होंने कई दफा लोनावला में सुशांत के फार्म हाउस पर पार्टी अटेंड की थी। पूछताछ में एनसीबी को एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने पार्टी अटेंड की थी लेकिन ड्रग्स नहीं ली थी। श्रद्धा ने ड्रग्स लेने से पूरी तरह इंकार किया था।